जहाँ महादेव सवंय है “रक्षक”
यह एक आम बात है की जहाँ पर जेल होगी वहाँ एक रक्षक भी होगा, पर यहाँ हम बात कर रहें है एक ऐसी जेल की जिस के रक्षक और कोई नहीं स्वयं महादेव है ! जी हां , सही पढ़ा है आपनें | हम बात कर रहें है एक ऐसी जेल की जिसकी रक्षा वास्तव में महादेव करते है उस जेल में अनिगनत कैदी है और उन सबको एक नंबर भी दीया हुआ है|
अाप यह जानकर हैरान होगें की यह जेल है नीमाच में जो की मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमाव्रती इलाके में है| यहाँ पर कैदी गाना गाते हेेै ,भजन पर नाचतें हैैं तथा मंत्र जाप, कीर्तन भी करते हैं| इस विचित्र जेल का नाम है “भोले की जेल” जो की २००० साल पुरानी है ,यह भी माना जाता है की भोलेनाथ यहाँ पर अपने पूरे पिरवार के साथ रहते है| इस मंदिर के शिवलिंग को स्वयंभू रूप में भी पूजा जाता है|
मंदिर के ठीक सामनें एक कुंड है जिस का नाम है “गंगा कुण्ड ” जहाँ मानयता है की जिन लोगो को पुरानी बीमािरयां है उन सब का इलाज यहाँ कुंड में नहाने से कुंड की मिटटी से हो जाता है परंतु यहाँ लोगो को मंदिर प्रशासन दवारा बताए या जेल के सारे नियमों का पालन करना होता है|
लोगो का यह मानना है की पुरानी बीमािरया उनके दवारा किये गए पापों का फल है और जेल में रहकर वह अपने बुरे कर्मो का प्रयाश्चित करते है|उपलब्ध जानकारी के अनुसार कुछ लोग यहाँ २-३ सालों से भी ज़यादा से रह रहे है और मंदिर में रहकर वह निर्देशों के अनुसार व मंदिर के अधिकारयों दवारा दिए गए कार्यों के रूप में मंदिर में काम करते हैं। केवल पापों के उपचार के बाद ही उन्हें रिहा किया जाएगा तथा जेलर से आदेश (भगवान शिव ) के बाद छोड़ा जाएगा!
https://findmypeace.in/personalized-horoscope/